
नेपाल में यह प्रदर्शन एक सिविल सोसायटी समूह ने किया. उनका आरोप है कि हुमला जिले में चीन जमीन कब्जा करके इमारतें बना रहा है. समूह के कार्यकर्ताओं ने 'नेपाल की जमीन वापस लौटाओ' और 'चीन का विस्तारवाद बंद करो' जैसे नारे लगाए.
चीन ने तिब्बत सीमा से लगे नेपाल के हुमला जिले में कथित रूप से 11 इमारत बनाई हैं. यह विवादित जगह हुमला जिले में नमखा ग्रामीण नगरपालिका के लंपचा गांव में आती है.
एक तरफ चीन ने कहा है कि उसने सीमा पर अपनी तरफ इन इमारतों का निर्माण किया है. वहीं दूसरी तरफ यह भी सामने आया है कि नेपाल-चीन सीमा का निर्धारण करने वाला पिलर नंबर-11 वहां नहीं है.
बेरोजगार नौकरी से परेशान हो तो सरकार ने आपके लिए 45000 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, 8th/10th पास करे आवेदन, यहाँ क्लिक करें